{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा लेंगी दीपक हुड्‌डा से तलाक, दोनों ने लगाए एक दूसरे पर ये बड़े आरोप

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस ने दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीटी का आरोप है कि दीपक ने फॉर्च्यूनर और एक करोड़ मांगे हैं। वहीं दीपक हुड्डा ने स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। खबरों की मानें, तो दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार के पुलिस थाने में शिकायत भी दी है।

इसके अलावा स्वीटी बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दायर कर दिया है। खबरों की मानें, तो हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि दीपक हुड्‌डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आए। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

बता दें कि हाल में ही स्वीटी बूरा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इससे पहले 2020 में दीपक हुड्‌डा को अर्जुन अवार्ड मिला था। स्वीटी बूरा ने दीपक के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी हटा दिए हैं। दोनों की शादी  7 जुलाई 2022 को शादी हुई थी। स्वीटी के पैरेंट्स ने इस शादी में एक करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे।

स्वीटी बूरा ने कहा 

स्वीटी बूरा ने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी दीपक हुड्‌डा से 7 जुलाई 2022 को शादी हुई थी। माता-पिता ने शादी में एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की थी। 4 दिन पहले दीपक और उसकी बहन ने फॉर्च्यूनर गाड़ी मांगी। उसका खेल छुड़वाने का दबाब बनाया।

दीपक ने 2024 में महम से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें परिवार ने एक करोड़ रुपए लाने को कहा। अक्टूबर 2024 में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। उसने कोर्ट में तलाक व खर्चे का केस दायर कर 50 लाख का मुआवजा और डेढ़ लाख रुपए मासिक खर्च मांगा है।

दीपक ने कहा- 

वहीं दीपक हुड्‌डा ने रोहतक पुलिस को दी शिकायत में कहा कि स्वीटी बूरा के माता-पिता ब्याज पर रुपए देने के बहाने उससे पैसे ठगते रहे। उन्होंने हिसार के सेक्टर 1-4 में प्लाट खरीदा था, लेकिन उन्होंने जालसाजी में वह प्लाट मेरे व स्वीटी के नाम रजिस्टर करवा दिया।

ससुर ने जिस व्यक्ति को 25 लाख रुपए ब्याज पर देने की बात कही, उस व्यक्ति से पैसे नहीं लिए। स्वीटी शादी तोड़ने की धमकी देती थी। उसे एशिया और फिर विश्व चैंपियन बनाया। वह घर तोड़ना चाहती है और मैं बसाने के हक में हूं।