Haryana : हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, इस दिन से हवाई यात्रा होगी शुरू
Haryana Hisar Airport: हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार देर शाम को यह लाइसेंस जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
लाइसेंस मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क साधकर समय मांगेगी। सबकुछ ठीक रहा तो रामनवमी के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हिसार एयरपोर्ट को इसी हफ्ते लाईसेंस मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले हरियाणा सरकार फ्लाइट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम कर रही थी।
केंद्र सरकार ही संभालेगी
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के इस पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। जानकारी के मुताबिक,इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) चलाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट को AAI को हैंडओवर कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन और मेंटिनेंस से लेकर नौकरियों पर फैसला भी केंद्र ही करेगा। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार के पास सिर्फ इस जमीन का मालिकाना हक रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का सारा काम हरियाणा सरकार से ही कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास रहेगा। अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। इन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।