{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryanvi Model Sheetal Murder: हरियाणवी मॉडल शीतल के मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, हत्या की ये वजह आई सामने ?

 

Haryanvi Model Sheetal Murder: हरियाणवी मॉडल शीतल के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है, मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी मर्डर केस में बॉयफ्रेंड सुनील को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उसने शीतल को अपनी कार में बैठकर शराब पिलाई थी।

शराब पीते-पीते अचानक आ गया था विशाल का फोन

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील ने पुलिस को बताया कि शराब पीते-पीते दोनों आपस में बातें कर थे। इसी बीच सिम्मी के फोन पर उसके मंगेतर विशाल का कॉल आ गया। सुनील ने सिम्मी का फोन देखा और कॉल देखकर कहा कि वो फोन न उठाएं। लेकिन, सिम्मी नहीं मानी और उसने अपने मंगेतर विशाल से फोन बात करनी शुरू कर दी। इसी बात  को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों आपस में लड़ ही रहे थे कि सिम्मी ने शराब के नशे में एक बार फिर से विशाल को कॉल कर दिया और उससे बात की। इस बार सुनील और भड़क गया और उसने सिम्मी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।Haryanvi Model Sheetal Murder

 

 

नेहा को फोन कर सिम्मी ने बताई थी बात

जानकारी के मुताबिक, इस मारपीट के बाद सिम्मी ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल की और उसे बताया कि सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। हालांकि, कुछ ही देर में बाद ही फोन कट गया। इन सब बातों से नाराज सुनील ने अपने कार के डेशबोर्ड से चाकू निकाला और सिम्मी पर तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।Haryanvi Model Sheetal Murder

14 जून को सुबह से लेकर रात तक सिम्मी के साथ था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील 14 जून को सुबह से लेकर रात तक सिम्मी के साथ ही था। वही उसे सुबह शूटिंग पर छोड़कर आया था और दिनभर उसके खाने-पीने का सामान भी वह ही लेकर देता रहा। रात को फिर वह उसे लेने के लिए पहुंचा। दोनों वहां से चले और रास्ते में फिर दोनों ने खाया और पीया। इस दौरान शराब पार्टी भी की।Haryanvi Model Sheetal Murder

एक महीने पहले फिर से शुरू हुई थी बातचीत

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया है कि सिम्मी और उसके बीच में पिछले एक साल से बातचीत बिल्कुल बंद थी। इस बीच सिम्मी का रिश्ता विशाल नाम के युवक से हो गया था। एक महीना पहले फिर से सुनील और सिम्मी की बातचीत शुरू हो गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुनील की पत्नी को सिम्मी के बारे में पता चल गया था। जिसके कारण सुनील और उसकी पत्नी का कई बार झगड़ा भी हो चुका था।