{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट हुए बैन, गायक ने कही अब ये बात...

 

Haryana: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने के गानों के बाद अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंटों को भी बैन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से बनाए इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होते ही गुस्सा फूट पड़ा।

जानकारी के अनुसार, सिंगर ने कहा कि यह घटिया हरकत है। सरकार में उच्च पद पर बैठा बंदा ओछी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा है।

मासूम शर्मा ने यह भी कहा कि उनके यूपी के मेरठ और मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी कॉन्सर्ट बैन करा दिए गए हैं। कुछ समय पहले सरकार ने हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने कहकर मासूम शर्मा के 10 गानों को बैन कर दिया था।

मासूम ने लिखा- 

मासूम शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर स्क्रीनशॉट शेयर किया। मासूम शर्मा ने लिखा ”राम राम दोस्तों, पहले मेरे गाने बैन, फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट बैन और अब मेरे इंस्टाग्राम पेज को सरकार ने बैन कर दिया है। हो सकता है जिस अकाउंट से मैं पोस्ट कर रहा हूं ये भी सुबह तक ना मिले। मेरे साथ गलत हो रहा है। आप मेरी ताकत हो, आप मेरे साथ यूं ही खड़े रहना।”

मासूम के 2 अकाउंट ban  

मासूम शर्मा के इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट है। उनके पर्सनल नाम से बने अकाउंट पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। वहीं गानों की वीडियो प्रमोशन के लिए उन्होंने मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से अलग अकाउंट बनाया था। इस पर उनके 7.61 लाख फॉलोअर्स हैं।