Haryana : हरियाणा में Pitbull नस्ल के Dog ने अपने ही मालिक नोचा मुंह, इस कारण हुआ था अग्रेसीव
Dec 20, 2024, 10:18 IST
Haryana : अगर आप भी कुते पालने की शोकिन है तो सावधान हो जाए, क्योंकि ये शोक कभी कभी महंगा भी पड़ जाता है। इस बीच हम ऐसी घटना को लेकर आए है जिससे आप को साकधान हो जाना चाहिए। उपमंडल के गांव खरौदी में एक युवक को अपने घर में पिटबुल कुत्ता पालना मंहगा पड़ गया, जब उसने अपने मालिक पर ही हमला बोल दिया और बड़ी मुश्किल से पीछा छूटा । मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने पालतू कुते को भोजन खिला रहा था, तभी युवक ने कुत्ते के आगे रखा भोजन का बर्तन वापिस उठाना चाहा, तो कुत्ता अग्रेसीव हो गया और उसने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। जिस समय कुत्ते ने हमला किया, तो वहां घर के अन्य सदस्य भी थे जिसके चलते सभी ने लाठी डंडों की मदद से कुत्ते पर काबू पाया, लेकिन तब तक कुते ने मालिक का मुंह नोच दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक को गुहला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत के कारण डाक्टरों ने उस युवक को पटियाला रैफर कर दिया है।