Liquor Price Hike : हरियाणा में महंगी हुई शराब, जानें कितने रुपये बढ़े दाम ?
Liquor Price Hike: हरियाणा में शराब शौकीन को तगड़ा झटका लगने वाला है। आज से शराब पीने वालों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति बुधवार रात से लागू हो गई है।
इसके चलते देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। शराब ठेकों के संचालन समय को भी बदला गया है। गांवो में अक्तूबर तक सुबह 8 बजे तक और नंवबर में मार्च तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे। शहरों में सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ठेके खुलेंगे।
इतनी महंगी हुई शराब
देसी शराब- देसी शराब अब 10 से 15 रुपये तक महंगी हो चुकी है। नई नीति के तहत देसी शराब की सभी यूनिट्स पर कीमतें बढ़ा दी गई है। अब बोतल रूपये 175 से बढ़ाकर 190 रुपये हो गई है। Liquor Price Hike
अंग्रेजी शराब- अंग्रेजी शराब की प्रीमियम से डीलक्स तक कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। IMFL के विभिन्न वर्गों में 1.6 फीसदी से लेकर 20 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है।
बीयर- बीयर की कीमतों में 23 से 44 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। 650 ML की बीयर पर कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। सामान्य बीयर 90 से 130 रुपये की हो गई है। माइल्ड बीयर अब 110 रुपये की जगह 150 रुपये में मिलेगी। स्ट्रॉन्ग बीयर की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 160 रुपये में मिलेगी। Liquor Price Hike