{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana : हरियाणा में अब 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, सैनी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान 

 

Haryana : हरियाणा की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार ने महिलाओं के लिए हर-घर ग्रहणी योजना शुरु की है। महिलाओं को सशक्त बनाने में सरकार का ये अहम कदम है।

महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार की खास योजना

हरियाणा सरकार की ओर से हर-घर ग्रहणी स्कीम के जरिए अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है। यह सिलेंडर उन्हें सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपक हरियाणा फूड गवर्नमेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। 'हर घर-हर गृहणी योजना' महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक मजबूत पहल है। इस योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में सब्सिडी पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

योजना का लाभ लेने के लिए https://epds.haryanafood.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एलपीजी सिलेंडर गैस की 500 रुपये से अधिक की राशि सरकार की ओर से डीबीटी के जरिए सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के लिए यह योजना लागू की गई है। इसके तहत 500 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर) की दर से प्रति वर्ष 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। 

सब्सिडी की राशि फैमिली आईडी में जो महिला मुखिया होगी इसके बैंक खाते डीबीटी माध्यम से भेजी जाएगी। डीसी ने पात्र बीपीएल कार्ड धारकों को योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि एलपीजी के इस्तेमाल से पर्यावरण स्वच्छ रहता है। पारम्परिक ईंधन संसाधनों से वायु प्रदूषण बढ़ता हैं जो सेहत के लिए भी हानिकारक हैं। महिलाओं को इससे होने वाले धुएं से सांस के रोग होते हैं। 'हर गृह - हर गृहिणी' योजना महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी।