{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Magan Suicide Case: मगन सुसाइड केस में फरार आरोपी दिव्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब खोलेगी राज...

 

Magan Suicide Case: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है ।डोभ गांव के मगन उर्फ अजय सुसाइड केस में पुलिस ने गोवा से मृतक की पत्नी दिव्या को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार शाम को दिव्या को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, डोभ गांव निवासी मगन उर्फ अजय सुहाग ने 18 जून 2025 को गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मगन ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके कथित प्रेमी दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे। मगन ने दावा किया था कि दोनों उस पर अपने पिता की हत्या करने और पुश्तैनी जमीन बेचकर मुंबई में फ्लैट खरीदने का दबाव डाल रहे थे। इसके साथ ही दीपक के कथित प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। Magan Suicide Case

जानकारी के मुताबिक, मगन ने यह भी बताया कि दिव्या ने उसे अपने प्रेमी दीपक के साथ अश्लील वीडियो भेजे, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया। 30 जून को दिव्या व एक जुलाई को दीपक ने अग्रिम जमानत लगाई थी, लेकिन दो जुलाई को एएसजे शैलेंद्र सिंह की अदालत ने दोनों की याचिका खारिज कर दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले दीपक ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी, जिसे बुधवार को स्वीकार कर लिया गया। अदालत ने दीपक को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। उधर, रोहतक पुलिस दिव्या को गोवा पुलिस की मदद से पकड़ने में कामयाब रही। दिव्या को रोहतक पुलिस ने ट्रेन के माध्यम से गुरुवार को लाई और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।Magan Suicide Case