New Expressway: गुरुग्राम से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे जयपुर, बनकर तैयार हुआ 67km लंबा नया एक्सप्रेसवे
New Expressway: हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से जयपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान में बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रायल के तौर पर वाहनों के लिए खोला जाएगा। सफल ट्रायल के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी किसी भी दिन इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
67 km लंबा एक्सप्रेसवे हुआ तैयार
जयपुर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए राजस्थान के दौसा इलाके में बांदीकुई से जयपुर तक 67km लंबा नया एक्सप्रेसवे तैयार किया गया है। फोरलेन का यही पूरी तरह से एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से साईबर सिटी गुरुग्राम से जयपुर आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा। अब सिर्फ ढाई घंटे में जयपुर पहुंचा जा सकेगा।
इस एक्सप्रेसवे पर 120km प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। इस हिसाब में लगभग 30 मिनट में बांदीकुई से जयपुर की दूरी तय की जा सकेगी। पहले 1 घंटे का समय लगता था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किए जाने पर गुरुग्राम से बांदीकुई की यात्रा सिर्फ 2 घंटे में हो सकेगी।