{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में पकड़ा गया पाक जासूस, PIO को दे रहा था खुफिया जानकारी

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में पानीपत से पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। 

मिली जानकारी के अनुसार, वह पाकिस्तान के किसी आतंकी इकबाल के टच में था। वह वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया ऐप से उसे देश से जुड़ी खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, पानीपत पुलिस की जांच के मुताबिक नौमान पिछले काफी समय से पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था। यहां रह कर वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा। 

पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी CIA यूनिट जासूस से पूछताछ कर रह रही है। Haryana News

बहन के पास आया

मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत पुलिस की जांच में सामने आया कि मूल रूप से शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला नौमान इलाही की उम्र 24 साल है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद वह भी बहन के पास पानीपत की हॉली कॉलोनी में रहने लगा। इस दौरान पहले उसने सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में काम किया। Haryana News

गार्ड की नौकरी दिलाई

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रजनीश तिवारी नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया जो सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। उसके माध्यम से जासूस पानीपत की सेक्टर 29 स्थित एक कंबल फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करने लगा। मिली जानकारी के अनुसार, जिसके बाद वह यहां रहकर वह देश की हर एक छोटी-बड़ी मूवमेंट के बारे में दुश्मन देश पाकिस्तान को बताने लगा।

पाक आतंकियों के संपर्क में

मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता अहसान इलाही और माता कोसर बानो की करीब 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह करीब 4 महीने पहले ही पानीपत आया था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हालांकि वह पिछले काफी समय से पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में है। जोकि पाकिस्तानी खुफिया आपरेटिव (पीआईओ) को अपने नंबर से ही सारी जानकारियां दे रहा था। पुलिस की तरफ से जल्द इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।