Plane Crash: पंचकूला के पास एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, अंबाला से भरी थी उड़ान
Mar 7, 2025, 17:40 IST
Fighter Jet Plane Crash: हरियाणा के पंचकूला में आज शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।
जानकारी के मुताबिक, पायलट विमान से बाहर निकल गया। ये हादसा पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भारतीय वायुसेना का ट्वीट
भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विमान को बाहर निकलने से पहले बस्ती से दूर ले गया।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।