धार्मिक आयोजनों से समाज मे बढ़ता है भाईचारा- डॉ अशवीर नैन
तोशाम।
एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारे का संदेश जाता है। इसलिए ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि व्यस्त जीवन में से कुछ समय धार्मिक और समाज सेवा के कार्यो के लिए निकालना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढि़यों का जीवन सफल हो सके।
एसडीएम डॉ नैन शुक्रवार को श्री श्याम संकीर्तन मंडल की और से आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव के दूसरे दिन श्री शिव श्याम मंदिर से निकाली गई निशान यात्रा को रवाना करने से पहले श्री श्याम बाबा के भक्तों से रूबरू थे। तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का समापन शनिवार को रात्रि जागरण के साथ होगा।
एसडीएम ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मंडल सदस्यों ने एसडीएम डॉ नैन, नायब तहसीलदार संजय शर्मा, देवेंद्र पायल व रामअवतार गोयल अन्य अतिथियों को पगड़ी, फटका पहनाकर सम्मानित किया।
एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने कहा कि इन आयोजनों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। आज का ज्यादातर युवा वर्ग धार्मिक प्रवृत्ति को भूलता जा रहा है। मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में मशगूल हो गया है।
अगर इस तरह के आयोजन करेंगे तो अवश्य ही युवाओं को सीख मिलेगी।
एसडीएम डॉ नैन ने कहा कि धार्मिक आयोजन के द्वारा समाज को संगठित करने में संस्कृति के प्रचार प्रसार में सहयोग मिलता है।ऐसे आयोजनों में समाज को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में युवाओं को संस्कारित करने की बहुत आवश्यकता है। इस मौके पर सरपंच राजेश तंवर, श्री श्याम संकीर्तन मंडल के प्रधान अनिल गर्ग बागनवालिया, संरक्षक श्रवण मित्तल, महासचिव सुरेंद्र शर्मा, एआईपीआरओ संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, डॉ अनिल, उप-प्रधान महेंद्र चावला, पंकज डेमला, विकास सिंगला, महेंद्र काठपालिया, राजेन्द्र जाखड़, जॉनी गोयल, सेठ प्रदीप, दीपक, सन्नी महता, सतपाल काठपालिया, विकास बंसल, बिजेंद्र बंसल, बिजेंद्र मिस्त्री सहित अनेक मंडल सदस्य, महिलाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।