{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana News:  हरियाणा में स्कूल बस ड्राइवर ने छात्रा से किया रेप, पुलिस ने दर्ज किया
 

 

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से रेप किया है। खबरों की मानें, तो आरोपी छात्रा को रोजाना स्कूल से लाता और ले जाता था। एक दिन उसने सभी बच्चों को उतारने के बाद आरोपी ने छात्रा को बस में ही रोक लिया और उसके साथ रेप किया। 

जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई। आरोपी ने उसके साथ फिर रेप किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद छात्रा इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। वहीं जब परिवार के लोगों को उसकी हालत पर शक हुआ तो उसने आपबीती बताई। 

इसके बाद दादी अपनी पोती को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।

वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्राइवर गांव भटगांव का रहने है। वह विवाहित है और उसकी कोई संतान नहीं है। पिता की मौत हो चुकी है, उसके घर में पत्नी और मां है।