{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क, जाने क्या होगा इसमें खास ?

 

Haryana: हरियाणा वालों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार, हरियाणा अरावली रेंज में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनाया जाएगा। 10 हजार एकड़ को कवर करने वाली इस योजना का उद्देश्य विश्व स्तर पर सबसे बड़ी परियोजना बनाने का है। 

अब तक का सबसे बड़ा क्यूरेटेड सफारी पार्क शारजाह में स्थित है, जो करीबन 2 हजार एकड़ में फैला हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अरावली पार्क इससे पांच गुना बड़ा होने वाला है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां कई आकर्षण भी लगाए जाएंगे।

यहां किया जाएगा  विकसित

यह जंगल सफारी पार्क हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में विकसित किया जा सकता है। अरावली पर्वत श्रृंखला में मौजूद ये सफारी पार्क ना केवल अपने बड़े क्षेत्र के लिए खास होगा बल्कि अपनी अद्वितीय डिजाइन के लिए भी विशेष रहने वाला है।

अरावली क्षेत्र में समृद्ध है जैव विविधता अरावली पर्वत श्रृंखला पहले से ही जैव विविधता से समृद्ध है। एक हाल के सर्वेक्षण के मुताबिक, इस जगह पर 180 प्रजातियों के पक्षी, 15 प्रजातियों के स्थलीय जीव, 29 प्रजातियों के पानी वाले जीव और सरीसृप, 57 प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं।

सफारी पार्क के खास जोन

ये जंगल सफारी पार्क कई जोन में विभाजित होने वाला है, जिसमें:
सरीसृप और उभयचर जोन
बोटैनिकल गार्डन
बड़ी बिल्लियों (शेर, तेंदुआ, बाघ) के लिए 4 अलग जोन
नेचर ट्रेल और पर्यटन जोन
अंडरवाटर वर्ल्ड

क्या होगा खास ?

अरावली सफारी पार्क (Aravalli Safari Park) एकदम यूनिक डिजाइन वाला होगा और इसे कई ज़ोन (Zones) में डिवाइड किया जाएगा ताकि हर टाइप के विज़िटर को कुछ नया और एक्साइटिंग देखने को मिले। ये सफारी सिर्फ जानवरों को दिखाने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि एक तरह से एजुकेशन एडवेंचर और एंटरटेनमेंट का कॉम्बिनेशन होगी।

यहाँ बनेंगे:

सरीसृप और उभयचर जोन (Reptile & Amphibian Zone) जहां सांप गिरगिट और मेढ़क जैसे जानवर होंगे

बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) नेचर लवर्स के लिए खास

बड़ी बिल्लियों के चार जोन (Big Cat Zones) शेर तेंदुआ बाघ वगैरह के लिए अलग-अलग एरिया

नेचर ट्रेल और टूरिज्म जोन (Nature Trail & Tourism Zone) जहां टूरिस्ट वॉकिंग ट्रेल्स टेंट और कैंपिंग का मजा ले सकेंगे

अंडरवाटर वर्ल्ड (Underwater World) पहली बार हरियाणा में बनेगा ऐसा जोन जिसमें जलीय जीवों की झलक देखने को मिलेगी

अरावली में पहले से ही है नेचुरल खजाना