{"vars":{"id": "123258:4912"}}

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, तूड़े से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत

 
हरियाणा के जींद स्थित खंदराई मोड के पास ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्राली में में ज्यादा तूड़ा भार हुआ था। बाइक ट्रैक्टर और ट्राली के बीच में ही फंस गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति ने कूदकर जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। जींद से बागपत जा रहा था मृतक यूपी में बागपत के गांव सिलाना के आतिल ने पुलिस को बताया कि वह गांव थल के ताबिल के साथ बाइक पर जींद से बागपत जा रहा था। तालिब बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था। ताबिल मदरसे में पढ़ाता था और उसके 5 बच्चे भी है। गोहाना में जींद रोड स्थित खंदराई मोड के पास जींद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में तूड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर टाली ने बाइक को टक्र मार दी। इससे उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में फंस गई। ताबिल ट्रैक्टर और ट्राली के बीच में फंस गया। कूदकर बचाई युवक ने जान आतिल ने बताया कि हादसे में तालिब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद खंदराई मोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने आतिल को पास के नागरिक अस्पातल में भर्ती करवाया। शहर थाना गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। आतिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी।