{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Buffalo Farming: चलता-फिरता ATM है ये भैंस, देती है इतना दूध बेचकर हो जाओगे मालामाल 

 

Buffalo Farming: पशुपालन का बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बिजनेस से लोग हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी पशुपालक हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसी भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो चलता-फिरता एटीएम हैं। 

भावनगर जिले के महुवा के एक पशुपालक के पास जाफराबादी नस्ल की भैंस है। यह भैंस रोजाना 21 लीटर दूध देती है। 

पशुपालन में जर्सी, गिर, कांकरेजी गायें अपने दूध उत्पादन के लिए मशहूर है। इसी तरह महेसानी, जाफराबादी भैंसें भी रोजाना ज्यादा मात्रा में दूध देती है। पशुपालक इन भैंसों का पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

भावनगर जिले के महुवा निवासी शैलेशभाई पुनाभाई कुचा पिछले 20 -22 सालों से पशुपालन कर रहे हैं। उनके पास  जाफराबादी नस्ल की एक भैंस है।

यह भैंस एक बार में 10 से 11 लीटर दूध देती है। अगर रोजाना दोनों समय की बात करें तो 20 से 21 लीटर दूध रोजाना देती है। शैलेशभाई इस दूध को महुवा शहर में बेचते हैं।
 
इस समय दूध का भाव 65 से 70 रुपये प्रति लीटर है। पशुपालक ने बताया कि उनके पास पिछले 5 सालों से यह भैंस है और वर्तमान में एक बछड़ा भी है। यह भैंस अच्छी नस्ल की होने की वजह से दूध उत्पादन अच्छा है। रात में फिर एक बार चारा दिया जाता है। इतनी देखभाल के परिणामस्वरूप भैंस रोजाना 1000 से 1200 रुपये का दूध देती है।