{"vars":{"id": "123258:4912"}}

टीआईटी भिवानी में 23 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान

 

टी आई टी भिवानी द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2026 को छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री तथा फैशन एंड अपैरल इंजीनियरिंग विभागों के 23 मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्थान ने छात्रों के अभिभावकों को भी उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया।

समारोह की विशेषता यह रही कि छात्रवृत्ति की राशि के चेक विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रदान किए गए, जिससे यह संदेश गया कि विद्यार्थियों की सफलता में परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। ये छात्रवृत्तियाँ विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहयोग के साथ-साथ आत्मविश्वास और प्रेरणा का सशक्त माध्यम हैं।

कुल 23 छात्रवृत्तियों में से 20 छात्रवृत्तियाँ जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा तथा 3 छात्रवृत्तियाँ पुष्कर फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गईं। बाहरी संस्थाओं का यह सहयोग विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाता है कि उद्योग एवं समाज उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी हैं।

जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल जैन, टीआईटी भिवानी के पूर्व छात्र हैं। उनकी ओर से प्रदान की गई छात्रवृत्तियाँ संस्थान से उनके गहरे जुड़ाव और विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

वहीं पुष्कर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री पुनीत माखरिया और उपाध्यक्ष श्री राघव माखरिया का भी संस्थान से दीर्घकालीन संबंध रहा है। उल्लेखनीय है कि उनके दादा जी ने पूर्व में टीआईटी मिल में महाप्रबंधक (वित्त) के रूप में सेवाएँ दी थीं, जो संस्थान और फाउंडेशन के ऐतिहासिक जुड़ाव को दर्शाता है।

इस अवसर पर प्रो. बी. के. बेहरा, निदेशक, टीआईटी एंड एस, ने छात्रवृत्ति चेक प्रदान करते हुए कहा कि छात्रवृत्तियाँ केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि मेधा, अनुशासन और परिश्रम की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि टीआईटी एंड एस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सतत मार्गदर्शन और उद्योग से सशक्त जुड़ाव के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारता है, ताकि वे समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें।

जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड एवं पुष्कर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षा को सामाजिक विकास का सशक्त माध्यम बताते हुए भविष्य में भी विद्यार्थियों को सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

समारोह में छात्रवृत्ति समिति के सदस्य, प्रायोजक संस्थाओं के प्रतिनिधि, संस्थान के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संस्थान ने यह भी घोषणा की कि यह छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।