नारनौल में कार सवार 3 दोस्त जिंदा जले
नारनौल में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार में सवार एडवोकेट और एक कपड़ा व्यापारी समेत 3 लोग जिंदा जल गए। कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी।
यह हादसा नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर टोल प्लाजा से कुछ पर हुआ। ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई। आग भड़कने से कार सवारों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। साथ ही ट्रक में भी आग लग गई। हालांकि, ट्रक का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
मृतकों की पहचान नारनौल शहर के पास लगते गांव नीरपुर के रहने वाले एडवोकेट राजकुमार यदुवंशी, कपड़ा व्यापारी रविदत्त उर्फ दारा सिंह और टैक्सी ड्राइवर प्रवीण उर्फ पौमी के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को एडवोकेट राजकुमार, रविदत्त और उनका ड्राइवर दोस्त एक कार से कहीं गए थे। वहां से रात करीब ढाई बजे वे लौटे। जब वे लौट रहे थे, उसी समय उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी।
टक्कर लगने से तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए। उनकी गाड़ी के एयरबैग खुल गए। हालांकि, वे इससे पहले कि गाड़ी से निकल पाते, कार ने आग पकड़ ली। कार इतनी तेजी से फैली कि तीनों कार सवारों को कार से निकलने का मौका नहीं मिला।
घायल अवस्था में वे कार में ही पड़े रहे और कार में ही जिंदा जल गए। कार में आग लगने के साथ ही ट्रक के केबिन ने भी आग पकड़ ली थी। हालांकि, ट्रक का ड्राइवर अपना जान बचाने में कामयाब रहा। उसने कार सवारों की कोई मदद नहीं की, मौका देखकर वहां से भाग गया।
पुलिस के अनुसार, किसी राहगीर ने एक्सीडेंट की सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार में पूरी तरह आग लग चुकी थी। ट्रक भी जल रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद कार से जले हुए तीन शव निकाले गए।
वहीं, ट्रक में कोई नहीं था। अंदाजा है कि ट्रक का ड्राइवर भाग गया था। कार में मिले कागजों से मृतकों की पहचान हो सकी। इसके इनके परिजन को हादसे की सूचना दी गई। शवों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां इनका आज पोस्टमॉर्टम होगा।