{"vars":{"id": "123258:4912"}}

6 राजपूताना राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर मनाया वेटरन्स डे 

 

भिवानी:

वीरता और शौर्य की गौरवशाली परंपरा को संजोए हुए 6 राजपूताना राइफल्स के सेवानिवृत्त जवानों ने बुधवार को स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर वेटरन्स डे मनाया।

इस अवसर पर देश की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को याद किया गया और उनके बलिदान को नमन किया गया। 6 राजपूताना राइफल्स के कर्नल विशाल नंदा व सूबेदार मेजर थान सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सूबेदार विक्रम भानगढ़ विशेष रूप से भिवानी पहुंचे।
     समारोह के दौरान सेवानिवृत्त जवानों ने अपनी सेवा के दौरान के अनुभवों को साझा किया। बॉर्डर पर बिताए गए पल, युद्ध के किस्से और यूनिट की एकजुटता की बातें सुनकर माहौल देशभक्ति के रंग में डूब गया। सभी पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया कि वे समाज में अनुशासन और देशभक्ति का प्रसार जारी रखेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई।
     शहीद स्मारक पर उपस्थित पूर्व सैनिकों और शहरवासियों को संबोधित करते हुए सूबेदार विक्रम भानगढ़ ने कहा कि आज हम यहां उन वीरों की स्मृति में एकत्रित हुए है, जिन्होंने तिरंगे की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। देश की रक्षा और सुरक्षा केवल एक ड्यूटी नहीं, बल्कि एक तपस्या है। 6 राजपूताना राइफल्स का इतिहास बलिदानों से भरा है और आज का दिन हमें याद दिलाता है कि एक सैनिक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, उसका जज्बा हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि उनमें राष्ट्रवाद की भावना और प्रबल हो सके।
     वेटरन्स डे के साथ-साथ मकर संक्रांति का पर्व होने के कारण कार्यक्रम में दोहरी खुशी देखने को मिली। सूबेदार विक्रम भानगढ़ और अन्य पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे को संक्रांति पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार नई ऊर्जा और उमंग का प्रतीक है, और जिस तरह सूर्य उत्तरायण होकर अंधकार मिटाता है, उसी तरह हमारे शहीदों का प्रकाश देश को हमेशा राह दिखाता रहेगा। इस अवसर पर कैप्टन रतीपाल, हवलदार सुनील, हवलदार पुरूषोत्तम यादव, हवलदार कुलदीप घणघस, हवलदार रोहताश नंदगांव, हवलदार राजेंद्र भिवानी, सुनील ढा़णीमाहु, कुलदीप सुखपुरा सहित अनेक पूर्व सैनिक व  नागरिक मौजूद रहे।