नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम : एसएचओ ने विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
भिवानी :
नशा मुक्त समाज के स्वप्र को साकार करने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट एवं महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए उन्हे इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने शिरकत की तथा अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य देवेंद्र सांगवान ने की।
कार्यक्रम में सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। इस मौके पर करीबन 1200 विद्यर्थी मौजूद रहे, जिन्हे नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे की बुराइयों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ, सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। जिसमें विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे न कभी नशा करेंगे, न किसी को करने देंगे और समाज को इस बुराई से मुक्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। यदि हम सब मिलकर ठान लें, तो एक नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ना केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम बनते है, बल्कि समाज के नवनिर्माण के लिए युवाओं में नई ऊर्जा और संकल्प का संचार भी करते है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, सतेंद्र कुमार, विनय कुमार, आशुतोष शर्मा, जितेंद्र शास्त्री, विष्णु कुमार, प्रदीप शर्मा, सीमा बजाज, पूजा शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल कुमार अरोड़ा, आनंद कुमार, संजय कुमार, अजेंद्र शर्मा, अनुराधा शर्मा, प्रवीण शास्त्री, अनिल सांगवान, रीतू रानी, अंजू रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।