{"vars":{"id": "123258:4912"}}

एबीवीपी की बवानीखेड़ा नगर की नई कार्यकारिणी घोषित 

 

भिवानी :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बवानीखेड़ा नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा वीरवार को उत्साहपूर्ण माहौल में की गई।

इस अवसर पर एबीवीपी भिवानी के जिला प्रमुख सुमित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नगर की सक्रियता और संगठन के विस्तार को देखते हुए सुनील शर्मा को बवानीखेड़ा नगर अध्यक्ष एवं निशांत तंवर को नगर मंत्री की जिम्मेवारी सौंपी। यह जानकारी देते हुए एबीवीपी विभाग संयोजक सचिन शेखावत ने कहा कि नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद सुनील शर्मा ने नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

घोषित कार्यकारिणी में युवा कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दायित्व सौंपे गए है, ताकि नगर स्तर पर विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि निशांत तंवर को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। वही साहिल राव मिलकपुर, प्रिंस कौशिक, राहुल तंवर और मुस्कान बलियाली को नगर सह मंत्री की जिम्मेवारी दी गई है। हिमांशु को नगर एसएफडी संयोजक बनाया गया। साहिल को नगर एसएफएस संयोजक नियुक्त किया गया। वहीं सानिया बलियाली को नगर आरकेएम संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई।

इस अवसर पर एबीवीपी विभाग संयोजक सचिन शेखावत व एसएफएस प्रांत संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है। उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के सिद्धांतों एकात्म मानववाद और राष्ट्र प्रथम के मूल मंत्र के साथ कार्य करने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष सुनील ने कहा कि नई कार्यकारिणी नगर के हर कॉलेज, स्कूल और शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान और राष्ट्रीय चेतना के प्रसार के लिए कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि एबीवीपी का लक्ष्य केवल संगठन का विस्तार नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी नव नियुक्त कार्यकर्ताओं ने संगठन के आदर्शों के प्रति निष्ठा की शपथ ली और भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री राकेश हथो, ललित राज, रोहित बुरा, रोबिन सिंह, रवि भारद्वाज, आदित्य चौहान, अजय राणा, पुशु राणा,योगेश,करण व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।