{"vars":{"id": "123258:4912"}}

सीआरएसयू जींद मामले पर भिवानी में एबीवीपी का सांकेतिक प्रदर्शन 

 

भिवानी :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवानी ने चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में एक छात्रा के साथ हुई अश्लील चैट और उत्पीडऩ की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।

इस मामले की निंदा करते हुए परिषद ने वीरवार को सीबीएलयू परिसर के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया।एबीवीपी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि दोषियों की निष्पक्ष जांच एवं जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन पूरे हरियाणा स्तर पर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद ने सीआरएसयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। इस मौके पर एबीवीपी विभाग संयोजक सचिन शेखावत ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए और कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
      प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एबीवीपी भिवानी विभाग के विभाग संयोजक सचिन शेखावत और नगर मंत्री भिवानी रवि भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान के विषय पर कोई भी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे पीडि़त छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

यदि विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश करता है या दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो एबीवीपी पूरे हरियाणा प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
     एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दोहराया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हितों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाती रही है। छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान परिषद के लिए सर्वोपरि है और इसके लिए वे अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
      इस रोष प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से आदित्य चौहान तिगड़ाना, सचिन जाटू लुहारी, अजय राणा, अनुराग राठौड़, करण बूरा, प्रीति, स्वीटी, अरविंद बलियाली, हिमांशु और शुभम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और न्याय की मांग की।