IPS सुसाइड केस में एक्शन, रोहतक SP को हटाया
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड के विवाद के बीच शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया।
उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP लगाया गया है। फिलहाल बिजारणिया को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई।
आज पांचवें दिन पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम हो सकता है। उनकी डेडबॉडी सेक्टर 16 गवर्नमेंट अस्पताल से PGI शिफ्ट की गई है। परिवार का आरोप है कि उनकी मर्जी के खिलाफ डेडबॉडी PGI ले जाई गई।
अमनीत पी. कुमार के भाई व आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती डेडबॉडी PGI ले गए। एक ADGP लेवल का अधिकारी चला गया। इसे 5 दिन हो गए, लेकिन हमें इंसाफ नहीं मिला।
विवाद के बाद चंडीगढ़ के DGP सागर प्रीत हुड्डा, IG पुष्पेंद्र कुमार और SSP कंवरदीप कौर अमनीत पी. से बातचीत करने के लिए सेक्टर-24 स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। DGP सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि परिवार से बातचीत जारी है। उनकी सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
IPS पूरन कुमार के सुसाइड केस में चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 पर केस दर्ज हो चुका है। जांच के लिए IG पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय SIT बनाई गई है।
शुक्रवार रात को CM हाउस में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा और IAS अफसर राज शेखर वुंडरू से मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में सरकार DGP शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई के लिए तैयार हो गई।
यह भी कहा जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद DGP कपूर को हटाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो IAS अधिकारी ओपी सिंह, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला DGP की दौड़ में हैं।