{"vars":{"id": "123258:4912"}}

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है : श्रुति चौधरी 

 

तोशाम।

प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा है कि तोशाम क्षेत्र को विकास के मामले में शिखर पर ले जाना और क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि तोशाम हलके में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने  कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। 

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी बुधवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों को सम्बोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इससे पहले सिंचाई मंत्री ने तोशाम में करीबन साढ़े 15  करोड़ रुपए  की लागत से पेयजल सप्लाई लाइन विस्तार व नव निर्मित दो वाटर टैंकों का उदघाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने 5 करोड़ 18 लाख की अधिक की राशि से बरसाती पानी की निकासी के लिए डिस्पोजल योजना और एक करोड़ 68 लाख से अधिक की राशि से बीपीएल कॉलोनी में बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण की आधारशिला रखी।  कार्यक्रम में पंहुचने पर एसडीएम प्रदीप अहलावत, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास धनखड़, एसडीओ विक्रम पूनियां, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, भाजपा नेता राजकुमार जांगड़ा, प्रदीप गोलागढ़, सरपंच राजेश तंवर ने
पुष्प गुच्छ देकर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने भिवानी मार्ग पर स्थित कुलदीप मनसरवास के शोरूम का भी शुभारम्भ किया।

महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि स्व. चौधरी बंसीलाल व स्व. सुरेंद्र सिंह की इस कर्मभूमि पर जहां श्रीमती किरण चौधरी ने अपनी अथक मेहनत और प्रयास से पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। उसी विकास को आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है, जो बिना भेदभाव के प्रदेश के हर कोने में समान रूप से विकास कर रही है। किसान हो या युवा, महिला वर्ग हो या कर्मचारी मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए कार्य किये जा रहे हैं। सिंचाई मंत्री ने कहा कि नहरों की रीमॉडलिंग करवाकर लोगों को पेयजल और किसान की खेत में सिंचाई के लिए सभी नहरों में टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जा रहा है। 
सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि आज तोशाम में करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाओं एवं बरसाती पानी निकासी योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साढ़े 15  करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि से कस्बे में पेयजल सप्लाई लाइन बिछाने के साथ-साथ दो वाटर टैंकों का निर्माण किया गया है और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता भी बढाई गई है। उन्होंने बताया कि तोशाम में दो नए वाटर टैंकों का निर्माण होने से अब 8 करोड़ 44 लाख लीटर पानी की स्टोरेज क्षमता और बढ़ गई है। जिसके साथ ही अब पानी की कुल स्टोरेज क्षमता 18 करोड़ 94 लाख लीटर से भी अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 4.54 एमएलडी से बढाकर अब 5.54 एमएलडी कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोनों टैंकों के निर्माण व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाए जाने से तोशाम में स्वच्छ पेयजल सप्लाई निर्बाध रूप से हो सकेगी।
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि कस्बे में आमजन को बरसाती सीजन में जल भराव की समस्या रहती थी। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 18 लाख से अधिक की राशि से बरसाती पानी की निकासी के लिए बरसाती जल प्रणाली (डिस्पोजल) का शिलान्यास किया गया है। इस योजना के पूरी होने के उपरांत तोशाम में जल भराव की समस्या से लोगों को स्थाई रूप से निजात मिलेगी।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज एक करोड़ 68 लाख से भी अधिक की राशि से बीपीएल कॉलोनी में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया गया है। इस बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण से लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी का उचित प्रबंध हो जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम प्रदीप अहलावत, डीएसपी दलीप सिंह, एसई दिनेश राठी,कार्यकारी अभियंता नवीन देशवाल, सुरेंद्र सिंह,मनीष देशवाल, डीपीओ वैशाली, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, ठाकुर अमर सिंह, दिलबाग निमड़ी,प्रदीप गोलागढ़, सत्यनारायण शर्मा, जयपाल चेयरमैन, अशोक देवराला,वासु शर्मा, सुभाष बापोड़ा, राजेश धनखड़,जयपाल चेयरमैन, अजय पंघाल, अक्षय भारीवास, 
 सुंदर पाल तंवर, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष, अक्षय सारसर, मण्डल अध्यक्ष सतीश वर्मा,जगत कौशिक, कुलदीप महला, पूर्व चेयरमैन सुखबीर पंघाल, गुलशन काटपलिया,राजकुमार जांगड़ा, चेयरमैन  चरणदेव महता, वाइस चेयरमैन सचिन, पूर्व सरपंच नानक चंद, पंकज बालकीय, सज्जन सडवा,
वजीर डाडम, सुरेश लाठर, तोशिब खान, किरणपाल ढिल्लो,कुलबीर धायल, कृष्ण जांगड़ा सरपंच, पवन कतवार, पवन जांगड़ा,सरपंच राजेश तंवर,  एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा,  औमपाल पंघाल, जेपी हसानियां, कुलवीर घायल, महेंद्र नंबरदार, सचिन किनरा, राजबीर नंबरदार, भूपेंद्र पिलानिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि,विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।