पेयजल समस्या से परेशान नागरिकों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भिवानी :
जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में स्थानीय परशुराम कालोनी, विद्या नगर शास्त्री मार्ग के निवासियों ने लंबे समय से गहराई पीने के पानी की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा काफी कहासुनी के बाद अधीक्षण अभियंता दलबीर सिंह दलाल को समाधान हेतु ज्ञापन दिया।
इस मौके पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास व माकपा जिला कमेटी सदस्य संतोष देशवाल ने कहा कि नई बस्ती परशुराम कालोनी, विद्या नगर के शास्त्री मार्ग, हनुमान गली के अंतिम छोर व शहर के बंशीपाना में लंबे अरसे से पीने का पानी नहीं आ रहा है।
इस समस्या के समाधान लिए जनसंघर्ष समिति ने 28 मई को भी विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया था और कई बार कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत के नोटिस में ये समस्या लाई जा चुकी है।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा संचालित समस्या समाधान शिविर में भी आवेदन दिए है, परंतु आज तक इन कालोनीवासियों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि इन कालोनीवासियों मे विभाग व जिला प्रशासन द्वारा उपेक्षा करने के विरोध में काफी गुस्सा था, समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता के साथ काफी कहासुनी हुई तथा अंत में उन्होंने ज्ञापन लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। आंदोलनकारियो ने चेतावनी देते हुए कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विभाग के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा, परशुराम कालोनी से ममता देवी, कांता, राजबाला, इंदु शर्मा, विद्या नगर से दिलबाग ग्रेवाल, महाबीर फौजी, सुखबीर सांगवान, डा. बिजेंद्र, धर्मेंद्र घणघस, नफे सिंह फोजी, सरोज लाठर, कृष्णा, सविता व सुनिता शामिल रही।