{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Bank Holiday: आज 12 मई को सभी बैंक रहेंगे बंद, जानें इसकी वजह ?

 

Bank Holiday: आज सोमवार 12 मई को देश के अधिकतर राज्यों में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, PNB और Bank of Baroda जैसे निजी और सरकारी बैंक शामिल हैं। 

जांबकारी के मुताबिक, RBI की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार यह अवकाश बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर घोषित किया गया है।

क्यों बंद रहेंगे बैंक?

बुद्ध पूर्णिमा, भगवान बुद्ध के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह दिन भारत के कई राज्यों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व रखता है। 

मई 2025 में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (राज्य अनुसार)

12 मई-सोमवार -बुद्ध पूर्णिमा-अधिकांश राज्य

16 मई-शुक्रवार-राज्य दिवस-गंगटोक

26 मई-सोमवार-काजी नजरुल इस्लाम जयंती-अगरतला

29 मई-गुरुवार-महाराणा प्रताप जयंती-शिमला

इसके रविवार (4, 11, 18, 25 मई) – बैंक हर रविवार को बंद रहते हैं। दूसरा और चौथा शनिवार (10 और 24 मई) – बैंक इन शनिवारों को भी बंद रहेंगे।

सेवा चालू रहेंगी

इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। लेन-देन, बिल भुगतान, बैलेंस चेक आदि डिजिटल माध्यम से होते रहेंगे।