{"vars":{"id": "123258:4912"}}

बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन, 25 पदकों के साथ लहराया परचम 

 

भिवानी :

19 और 20 जुलाई को हिसार में आयोजित 13वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025-26 में स्थानीय कोंट रोड स्थित बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडिय़ों के लिए एक यादगार इवेंट रहा।

अकादमी के होनहार खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कुल 25 पदक जीतकर अकादमी और भिवानी जिले का नाम रोशन किया। इन पदकों में 8 स्वर्ण, 5 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। इस शानदार उपलब्धि के बाद पदक विजेता खिलाडिय़ों और उनके कोच दीपक कुमार का एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी एलआर शास्त्री और पवन तंवर सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। जिन्होंने खिलाडिय़ों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच दीपक कुमार बताया कि 13वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025-26 में उनकी अकादमी के मयंक यादव, अंकित नागर, जतिन, काव्या, प्रियांशु, प्रतीक, खुशी व योगेश ने गोल्ड मैडल, शिवाय कादियान, निखिल, बनज, कौशल व केशव ने सिल्वर मैडल तथा मनजीत, दीपक, आयुष, हार्दिक, आदित्य, चेतन, विवेक, दीपांशु, अनुष्का, रजत, राखी, सन्नी ने ब्रांज मैडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल नगरी भिवानी को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया है।

इस मौके पर समाजसेवी एलआर शास्त्री और पवन तंवर ने बताया कि बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी लगातार खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही है और यह चैंपियनशिप एक बार फिर इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह जीत ना केवल खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह अन्य युवा एथलीटों को भी पेंचक सिलाट जैसे खेलों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।