{"vars":{"id": "123258:4912"}}

ब्यूटीशियन की तालिबानी स्टाइल में की थी हत्या 

 

गुरुग्राम 

स्पा सेंटर पर काम करने वाली ब्यूटीशियन पूजा के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर मुश्ताक के पिता अली अहमद और भाई सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने तालिबानी स्टाइल में पूजा की हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि भाई सद्दाम हुसैन ने पूजा के हाथ पकड़े और पिता अली अहमद ने पैर पकड़े। इसके बाद लिव इन पार्टनर मुश्ताक अहमद ने धारदार चाकू से पूजा का सिर धड़ से अलग कर दिया।

सद्दाम हरिद्वार के पिरान कलियर का रहने वाला है और उसे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से पकड़ा गया है। अली अहमद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है। उसे वहीं के बोरी खेड़ा गांव से पकड़ा गया है।

बता दें कि मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 को लिव इन पार्टनर पूजा की हत्या कर दी थी। पूजा का धड़ उत्तराखंड में नेपाल बॉर्डर पर एक नाले से मिला था। उसका सिर 7 महीने बाद भी बरामद नहीं हुआ है।