{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी: हथियारबंद बदमाशों ने RTA टीम को धमकाया 

 

भिवानी।

भिवानी की प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की टीम को पिस्तौल दिखाकर डराने व वाहन से कुचलकर मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ओवरलोड वाहन को रुकवाया तो कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर डराया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी है।

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण भिवानी की चेकिंग टीम के सदस्य युद्धवीर सिंह ने जुई कलां पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 22 फरवरी की अल सुबह करीब साढ़े 3 बजे वे कार्यालय के वाहन में लोहारू बाईपास के नजदीक देवसर मोड़ पर अवैध व ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान टीम को तूड़ी से भरा वाहन दिखाई दिया। जिसे टीम ने रुकवा लिया। इसी दौरान एक कार आई, जिसमें 4-5 हथियार युवक सवार थे। उन्होंने जबरदस्ती गाड़ी को छुड़वाकर ले गए। साथ ही उन्होंने टीम को भी गोली मारने व गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की धमकी दी।

टीम का पीछा किया और धमकी दी उन्होंने बताया कि आरोपी गाड़ी का पीछा करते हुए बामला टोल प्लाजा की तरफ गए। कार ने विभाग की गाड़ी का पीछा गया। सुबह करीब साढ़े 4 बजे चेकिंग कार्य बंद करने के बाद टीम के सदस्य परिवहन उप निरीक्षण प्रदीप कुमार को बस स्टैंड के सामने उतार दिया और वाहन को हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में छोड़ने गए।

इस दौरान प्रदीप को अकेला देखकर आरोपियों ने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज किया। इसके अलावा 17 फरवरी को भी परिवहन निरीक्षण बंसीलाल को फोन पर ओवरलोड वाहन ना पकड़ने की धमकी दी थी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।