{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी: देवर ने भाभी की चाकू मारकर की हत्या 

 

भिवानी में महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद युवक ने दीवार से सिर मारकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना हनुमान गेट की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

महिला के शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना के बाद देवर ने दीवार में टक्कर मार दी, जिसकों गंभीर हालात के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।