{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी देशी शराब मामला: मौके पर ठेके को किया सील ,लिए सैंपल 

 

भिवानी देशी शराब मामला: मौके पर ठेके को किया सील ,लिए सैंपल तस्वीरों में देख सकते है शराब के ठेके को टीम द्वारा सील किया गया है तथा जांच के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

मौके पर पहुंचे एनफोर्समेंट पीएसआई रणवीर ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील है ,जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं जांच के बाद यह कहना मुनासिब हो पाएगा कि शराब के सेवन मृत्यु हुई है या कोई अन्य कारण रहा है। 

वहीं शराब ठेकेदार बंटी ने बताया कि नशीली  या जहरीली शराब की अफवाह फैलाई जा रही है, मेरे पास सभी कागजात है शराब फ्री में कौन पिलाएगा? ये खरीद कर पीते थे तथा पीने के आदि थे,ऐसा कुछ नहीं है।