भिवानी : डॉ. नागपाल ने संभाला बोर्ड सचिव का कार्यभार
Mar 5, 2025, 12:56 IST
भिवानी ।
भिवानी में अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) डॉ. मुनीष नागपाल ने सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त पदभार संभाल लिया। राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. नागपाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए बोर्ड हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं।
डॉ. नागपाल ने कहा कि परीक्षाओं में नकल और अनुचित साधनों पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए बोर्ड कड़े और प्रभावी कदम उठाएगा। नकल मुक्त परीक्षा कराना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।