{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी: बारात चढ़ने से पहले बड़े भाई ने फांसी लगाई 

 

भिवानी ।

भिवानी में मंगलवार को छोटे भाई की बारात चढ़ने से पहले बड़े भाई ने सरकारी स्कूल में जाकर फांसी लगा ली। सोमवार रात को शराब पीने के बाद रिश्तेदारों में कहासुनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि वह इसी बात से परेशान था।

घर पर परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। जैसे ही उन्हें बड़े बेटे की मौत का पता चला तो खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्लंबर था नफे सिंह, 2 बच्चों का पिता परिवार के सदस्य गुरदास ने बताया कि भिवानी के सांगवान गांव निवासी नफे सिंह (37) और उसका परिवार काफी सालों से तोशाम में रह रहा है। नफे सिंह प्लंबर का काम करता था। उसके पास एक बेटा और बेटी है। नफे सिंह के छोटे भाई विकास उर्फ विक्की की आज शादी थी। दिन में बारात रोहतक जानी थी।

रात को शराब पी, कोई झगड़ा नहीं हुआ रात को उसने भाई की शादी की खुशी में शराब पी थी। कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। परिवार के सभी लोग बहुत खुश थे। मंगलवार सुबह नफे सिंह किसी को बिना बताए घर से निकल गया। सभी लोग बारात चढ़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नफे सिंह पास में स्थित स्कूल में एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ है।

बारात लेकर नहीं गया परिवार यह सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घर में सभी लोग शादी की तैयारी में व्यस्त थे।

गुरदास ने बताया कि नफे सिंह ने अचानक यह कदम क्यों उठाया, सब हैरान हैं। परिवार के लोग विक्की की बारात लेकर नहीं गए। अब शादी का प्रोग्राम बाद में होगा।