भिवानी सांसद बोले-एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
भिवानी में भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश को एकजुट करने में सबसे बड़ा योगदान सरदार पटेल का था।
आज भी कई ताकतें हमारे देश को तोड़ना चाहती है। इसलिए हमें एक होकर देश को विकसित राष्ट्र बनाना होगा।
देश को एकजुट करने वाले सरकार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को पूरे देश में एक महीने तक मनाया जाएगा। इसको लेकर चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी (CBLU) में भिवानी महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी स्टाफ के बच्चों के लिए बनाए गए वात्सल्य चाइल्ड डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरदार पटेल के जीवन और उनकी 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हमारा देश अनेक कुर्बानियों के बाद आजाद हुआ, लेकिन आजादी के बाद अंग्रेजों ने हिंदुस्तान को भारत, पाक और रियासतों में बांटने का बीज बोया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कई रियासतों के राजाओं को मनाया और जो नहीं माने उन पर डंडा चलाया। सांसद ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्र को एकजुट करने में सबसे बड़ा योगदान सरदार पटेल का था।
सांसद ने कहा कि आज दुनिया के ताकतवर देश दूसरे देशों पर हमलावर हैं। आज बहुत सी ताकतें हमारे देश को तोड़ना चाहती है। हमारा देश विभिन्न जाति, धर्मों और समुदायों का है। जब हम बंटे तो सैकड़ों साल गुलाम रहे। अब वो नौबत न आए, इसलिए हमें एकजुट रहना होगा। हमारी एकता से ही देश मजबूत होगा और विकास होगा। इसको लेकर नौजवानों को राष्ट्र फेस्ट का पढ़ाना होगा।