{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी पुलिस का पटाखा साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी

 

जिला पुलिस भिवानी द्वारा लाल-नीली बत्ती का गलत प्रयोग और बुलेट पटाखा साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी।

जिला पुलिस भिवानी द्वारा जिले में यातायात नियमों की प्रभावी पालना करवाने के उद्देश्य से लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उन वाहन चालकों, जो अपने निजी वाहनों पर बिना अनुमति लाल-नीली बत्ती लगाकर चलते हैं तथा बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा/मॉडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं, के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इस वर्ष अब तक जिला पुलिस ने लाल-नीली बत्ती का दुरुपयोग करने वाले 34 वाहन चालानों को अंजाम दिया है।

मॉडिफाइड पटाखा साइलेंसर लगाने वाले 302 बुलेट चालकों के चालान काटे गए हैं।

पुलिस द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर आमजन, विशेषकर युवाओं को चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहनों में गैर-कानूनी मॉडिफिकेशन न करवाएं।

मॉडिफाइड बुलेट पटाखा साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं बल्कि वृद्धजन, बच्चों, मरीजों और आम नागरिकों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ता है।

ऐसे किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा जो मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन करेगा लाल-नीली बत्ती का गलत उपयोग करने वाले हों या पटाखा साइलेंसर लगाने वाले, सभी के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

युवाओं से अपील है कि वे बिना किसी तरह का अवैध साइलेंसर या एक्स्ट्रा फिटिंग कराए अपने वाहन चलाएं और नियमों का सम्मान करें।

जिला पुलिस भिवानी सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है, ताकि जिले में सुरक्षित, शांतिपूर्ण और नियमबद्ध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।