भिवानी पुलिस की वर्ष 2025 में बड़ी कार्रवाई: 07 आपराधिक गैंग का पर्दाफाश
भिवानी।
पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी व सशक्त अभियान चलाया।
जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप अनेक बड़ी उपलब्धियाँ दर्ज की गई हैं।
269 उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में उदघोषित किए गए कुल 269 आरोपियों को धरदबोचा।
153 बेल जंपर आरोपियों की गिरफ्तारी
जमानत के बाद फरार चल रहे 153 बेल जंपर आरोपियों को पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
16 इनामी अपराधी काबू
विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 94,000 रुपये के कुल 16 इनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में जिला पुलिस को सफलता मिली।
07 गैंग का भंडाफोड़—140 आरोपी गिरफ्तार
जिले में हत्या का प्रयास, एक्सटॉर्शन, पशु चोरी, तार चोरी तथा वाहन चोरी जैसी गंभीर आपराधिक वारदातों में संलिप्त 07 संगठित आपराधिक गैंग का पर्दाफाश किया गया।
इन गैंग के द्वारा की गई 63 वारदातों का खुलासा किया गया। पुलिस ने गैंग के कुल 140 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 7,92,800 रुपये की बरामदगी भी की गई।
पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार की निरंतर व प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जा सके।