{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी :आंखों में मिर्च डालकर लूट की कोशिश करने के मामले में दूसरा आरोपी क़ाबू

 
  भिवानी हलचल , अभय ग्रेवाल । रवि निवासी चांग जिला भिवानी ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गांव चांग में उनकी जनरल स्टोर की दुकान हैं। जो दिनांक 14.05.2023 की रात को अपने लड़के के साथ दुकान बंद करके घर के लिए जा रहे थे। जो रास्ते में 03 लड़कों ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर उनसे पैसे लूटने की कोशिश की थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था। अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना सदर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड के इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक कुमार ने दुकानदार व उसके बेटे की आंखों में मिर्ची डालकर रुपए छीनने की कोशिश करने के मामले में दूसरे आरोपी को गुजरानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अरुण पुत्र राजेश निवासी चांग, जिला भिवानी के रूप में हुई है। इससे पूर्व अभियोग में दिनांक 20.05.2023 को आरोपी सागर पुत्र लक्ष्मण निवासी चांग जिला भिवानी को गिरफ्तार किया गया था। जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने नशे की पूर्ति करने के लिए लूट की योजना बनाई थी। आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।