भिवानी: अध्यापक की हत्या:पत्नी ने कहा था छत से गिरा
भिवानी ।
भिवानी के गांव संडवा में सरकारी अध्यापक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने बताया था कि वह छत से गिरकर मरा है। जबकि भाई व बेटे ने हत्या का शक जताया है। जिसके आधार पर करीब एक माह बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं बेटे ने सुरक्षा भी मांगी है।
भिवानी के गांव संडवा निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई साधुराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगाना कलां में एसएस अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। जिनकी 18 जनवरी को मौत हो गई। वे सुबह घर में मृत पाए गए। जब साधुराम की पत्नी कैलाश से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु छत से गिरने के कारण हुई है। जबकि उन्होंने देखा तो शक हुआ कि साधुराम की हत्या की गई है।
गांव संडवा निवासी सुमित कुमार ने बताया कि उसके पिता घर के पीछे वाली गैलरी में मुंह के बल गिरे हुए थे और खून निकला हुआ था। उन्होंने कहा कि साधुराम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और दोनों तरफ के दांत टूटे हुए हैं और सामने के सुरक्षित हैं। सिर की टोपी दूर पड़ी थी। टोपी को ना खून लगा था, जबकि उसके सिर से काफी खून निकला हुआ था। सर्दी के मौसम में केवल अंडरवियर व इनर पहने हुए थे। उसके पिता के गिरने वाली जगह एक इलेक्ट्रिक तार कपड़े सूखने की बंधी हुई थी। लेकिन वह टूटी हुई नहीं मिली, जबकि हुक से खुली थी। दीवार पर भी खून के निशान मिले हैं। इसलिए हत्या की शक है। वहीं बेटे ने खुद की सुरक्षा की मांग की।
तोशाम थाना के SHO उग्रसेन ने बताया कि 18 जनवरी को गांव संडवा निवासी साधुराम की मौत होने की सूचना मिली थी। उस दौरान परिजनों के बयान लेकर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया था। वहीं अब परिवार वालों ने शिकायत दी है, जिसमें हत्या की आशंका जताई है। जिसके आधार पर हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने मौत का कारण चोट बताई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।