{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी में नहरी पानी पर 2 किसानों में झगड़ा, एक ने दूसरे को मारी कुल्हाड़ी

 

भिवानी।

गांव खापड़वास में नहरी पानी को लेकर 2 किसानों में झगड़ा हो गया। झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब गांव धारवानवास निवासी किसान ने अपने वार पर नहरी पानी को अवैध रूप से सुंडवा लगाकर पानी चोरी करने से रोका। इसके बाद दूसर किसान ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

गांव धरवानवास निवासी विनोद ने कैरू पुलिस चौकी में शिकायत दी। वह रात करीब साढ़े 10 बजे अपने खेत में नहर का पानी लगा रहा था। इसी दौरान पानी का बहाव एक दम कम हो गया। जब वह पानी को चेक करने के लिए नहर पर चला गया तो देखा कि गांव खापड़वास निवासी एक व्यक्ति ने नहर के पानी के सुंडवा लगाकर अवैध रूप से चोरी कर रहा है।

जब उसने आरोपी को सुंडवा हटाने के लिए कहा, साथ ही कहा कि अगर सुंडवा नहीं हटाया तो इसकी शिकायत करेगा। इसके बाद आरोपी झगड़ा करने लगा।

वहीं गुस्से में आकर गाली-गलौज की और मारपीट करने लगा। इसके बाद विनोद डर के मारे अपने खेत की तरफ जाने लगी। वहीं आरोपी ने उसका रास्ता रोककर कुल्हाड़ी से चोट मारी। जिसके कारण वह लहु-लूहान हो गया। साथ ही आरोपी ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल की और पुलिस मौके पर पहुंची।

एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।