{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी की हवा सांस लेने लायक नहीं

 


भिवानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के आसपास चल रहा है।  जो काफी पिछले दिनों से चिंताजनक है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। इसको देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न निवारक एवं सुधारात्मक उपाय लागू किए जा रहे हैं।

नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने बताया कि जहां धूल मिट्टी के कण है वहां पानी की बौछारों के साथ साफ किया जाता है। जो कूड़े कर्कट के ढेर में आग लगाता है। उस पर दंडवत कार्यवाही की जाती है।

आपको बता दे कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण प्रशासन समय समय पर हिदायत जारी कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद पर वायु प्रदूषण लगातार खराब चल रहा है।

आजकल वायु गुणवत्ता सूचकांक  200 केआसपास चल रहा है। नगर परिषद भी लगातार सड़कों की यांत्रिक सफाई एवं जल छिड़काव कर रहा है। AQI में सुधार न हो पाने के कारण बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण  सेहत खतरनाक असर पड़ रहा है। इस वजह से फेफड़ों के साथ-साथ आंखों में परेशानी भी हो रही है। आंखों में जलन व खुजली भी रही है।

नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने हां बताया कि हम लगातार वायु प्रदूषण को लेकर काम कर रहे हैं। समय-समय मिट्टी के कण साफ करने के लिए पानी की बौछारें भी कर रहे है।

लगातार हम सफाई की तरह ध्यान दे रहे है। अगर खुले मैनेकूड़े कर्कट के ढेर में आग लगाता है। उस पर दंडवत कार्यवाही के साथ साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।