अंबाला के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
हरियाणा के अंबाला में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के चार बड़े और प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला। यह ईमेल सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर प्राप्त हुआ, जिसके बाद स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। ईमेल में 2.11 बजे ब्लास्ट की धमकी दी गई थी।
धमकी भरे मेल के बाद अब तक तीन प्रमुख स्कूलों के नाम सामने आए हैं, जबकि कुछ अन्य को भी इसी तरह के मेल मिलने की सूचना है। इन स्कूलों में एसए जैन स्कूल (अंबाला सिटी), पुलिस डीएवी रिवरसाइड (अंबाला कैंट) और केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 (सैन्य क्षेत्र) में धमकी मिलने की सूचना की पुष्टि हो चुकी है।
धमकी की गंभीरता को देखते हुए सैन्य क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 के बाहर सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया है। क्लास रूम, खेल के मैदान और स्कूल परिसर में खड़े वाहनों की गहनता से तलाशी ली जा रही है। वहीं, डीएवी रिवरसाइड स्कूल की प्रिंसिपल सीमा ने बताया कि मेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। हालांकि, शुरुआती सर्च ऑपरेशन में अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
सुबह-सुबह आई इस खबर के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और स्कूलों के बाहर जमा होने शुरू हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।