फतेहाबाद के लघु-सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी
हरियाणा में एक बार फिर फतेहाबाद जिले के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में प्रशासन की ओर से प्राथमिक तौर पर सावधानी के तौर पर सील किया गया और लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है। ऐसे में कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है।
इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से हिसार से बम निरोधक टीम बुलाई गई है, प्रशासन की ओर से जांच जारी है। अभी प्रशासन इसकी जांच करवा रहा है और टीम सुराग लगाने में जुटी है। सभी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हिसार से बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित डीसी की मेल पर सुबह करीब 8 बजे मेल आई है, जिसमें लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे लघु सचिवालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। चारों तरफ चेकिंग चल रही है। फतेहाबाद के डीसी डॉ. विवेक भारती इन दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। ऐसे में एडीसी अनुराग ढालिया कार्यवाहक डीसी हैं।
वहीं, इससे पहले भी फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 21 मई 2025 को भी इसी प्रकार फतेहाबाद की डीसी की मेल आईडी पर लघु सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।