{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भाई नहीं दे रहे खेत में रास्ता, टावर पर चढ़ा किसान

 
हिसार । एक युवक सुबह 6 बजे से बीएसएनएल टावर पर चढ़ा बैठा है। दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय कुलदीप का अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा है। कुलदीप एक बार पहले भी टावर पर चढ़ चुका है। एसडीएम जयवीर यादव मौके पर पहुंच चुके हैं और युवक को नीचे उतारने का प्रयास हो रहा है। छलांग लगाने या नीचे गिरने की स्थिति में उसे बचाया जा सके, इसके लिए वन विभाग से जाल मंगाया गया है। फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर है। बताया जा रहा है कि कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ 2 एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा है। कुलदीप अपने भाइयों से नाराज है। कई बार पंचायत में समझौता करवाने की प्रयास किया जा चुका है। लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब युवक तैश में आकर BSNL के ऊंचे टावर पर चढ़ गया और टॉप की बजाय बीच में बैठा है। वह प्रशासन से इस मामले में लिखित आश्वासन की गुहार लगा रहा है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal