पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव: 15 जून होगा मतदान, मतदान केंद्रों का प्रकाशन
भिवानी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पंचायती राज संस्थाओं के 15 जून को होने वाले उप चुनाव के चलते मतदान केंद्रों का प्रकाशन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 24 से 30 मई 2025 तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और 15 जून 2025 को मतदान होगा। मतदान के लिए पंच, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव हेतू मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बॉक्स
इस प्रकार से बनाए गए हैं मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि खंड बवानी खेड़ा में औरंगनगर में सरपंच पद के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया है।
इसी प्रकार से गांव बोहल के वार्ड नंबर 9 में पंच पद के लिए रा.मा.विद्यालय के दक्षिण कक्ष, पुर के वार्ड नंबर 6 और 7 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा.पूर्वी मध्य कक्ष, रामुपुरा के वार्ड नंबर 4 के पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का पूर्वी कक्ष, सिवाना के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा, सुई के वार्ड नंबर 6 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का दक्षिणी कक्ष, सुखपुरा के वार्ड नंबर 4 में पंच पद के लिए स्कूल के अन्दर आंगनवाड़ी सैन्टर को, किरावड़ के वार्ड नंबर 5 में पंच के लिए रा.मा.विद्यालय के दक्षिण कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया।
इसी प्रकार खंड बहल के गांव अमीनपुर के वार्ड नंबर 6 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. के पश्चिमी कक्ष को, चहड़ कला के वार्ड नंबर 9 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का पश्चिम कक्ष को व गोकलपुरा के वार्ड नंबर 2 में पंच पद हेतु उपचुनाव के लिए रा.मा.वि. का उतरी कक्ष को मतदान केन्द्र बनाया गया।
उन्होंने बताया कि खंड भिवानी में पंचायत समिति के सदस्य पद हेतू वार्ड नबंर तीन में जताई के रा.उ.वि. का उत्तरी लाईन का पूर्वी कक्ष तथा जताई के रा.उ.वि. का उत्तरी लाइन का मध्य लाईन कक्ष, जताई के रा.उ.वि. का उत्तरी लाईन का पश्चिमी कक्ष, धनाना तृतीय के दक्षिणी लाईन का पश्चिमी कक्ष, धनाना तृतीय के रा.क.उ.वि. की दक्षिणी लाईन का पश्चिमी कक्ष, धनाना तृतीय का रा.क.उ.वि. का पश्चिमी मध्य कक्ष (पंच वार्ड न. 6), धनाना तृतीय के रा.क.उ.वि. का पूर्वी मध्य कक्ष, धनाना तृतीय रा.क.उ.वि का पूर्वी कक्ष को पंचायत समिति के वार्ड 3 के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया।
इसी प्रकार से गांव अजीतपुरा के वार्ड नंबर 2 के पंच पद के लिए रा.मा.वि. का पूर्वी लाईन का उत्तरी कक्ष, बापोड़ा में वार्ड नंबर 16 पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का पश्चिमी लाईन का मध्य कक्ष, बीरण में वार्ड नंबर 10 में पंच पद के लिए रा.क.व.मा.वि. का उतरी लाईन का पूर्वी कक्ष, चांग के वार्ड नंबर 7 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का दक्षिण कक्ष बाया दिशा, धनाना-द्वितीय के वार्ड नंबर 10 पंच पद के लिए एस.डी. स्कूल पश्चिमी लाईन का उतरी मध्य कक्ष, ढ़ाणाी चांग के वार्ड नंबर 9 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का पश्चिमी कक्ष, धीराणा कलां के वार्ड नंबर 10 में पंच पद के लिए रा.उ. वि. का दक्षिणी लाईन का मध्य कक्ष, हरिपुर के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए रा.प्रा. पा. का पूर्वी कक्ष, पहलादगढ़ के वार्ड नंबर 2,5 व 8 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का पूर्वी मध्य कक्ष एवं सांगा के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का पूर्वी कक्ष, धनाना तृतीय के वार्ड नंबर 6 में रा.क.उ.वि. का पश्चिमी मध्य कक्ष, कालुवास के वार्ड नंबर 7 में पंच पद के लिए रा.उ. वि. का दक्षिणी लाईन के पूर्वी कक्ष को मतदान केन्द्र बनाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खंड कैरू में गांव ढाब ढाणी के वार्ड नंबर 9 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि.( पश्चिमी मध्य कक्ष), केहरपुरा के वार्ड नंबर 4 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. (दक्षिणी कक्ष मध्य) व खैरपुरा के वार्ड नंबर 7 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. को मतदान केन्द्र बनाया गया। इसी प्रकार से खंड लोहारू की ग्राम पंचायतों में गांव ढाणी ढोला के वार्ड न. 02 व 6 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का मध्यम कक्ष, ढाणी श्यामा वार्ड न. 02 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का पश्चिमी कक्ष, ढिग़ावा श्यामियान वार्ड न.08 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. पूर्व कक्ष, फरटिया भीमा वार्ड न.04 में पंच पद के लिए रा.उ.वि. का उत्तरी मध्य कक्ष दांया, मोहम्मद नगर वार्ड न.05 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का उत्तरी मध्य कक्ष, सिंघानी वार्ड न.10 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का पश्चिमी कक्ष, सोहांसड़ा वार्ड न.17 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का मध्यम कक्ष को मतदान केन्द्र बनाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि सिवानी खंड के गांव झुपा खुर्द के वार्ड न. 1 से 7 में सरपंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का उत्तरी कक्ष व ढ़ाणी बलहारा के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. का, गुढ़ा के वार्ड नंबर 3 एवं 11 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. का दक्षिणी कक्ष, मोतीपुरा के वार्ड नंबर 5 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का पूर्वी कक्ष, शेरपुरा के वार्ड नंबर 2 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. व गड़वा-खरकड़ी के वार्ड नंबर 8 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. का बाया छोर को मतदान केन्द्र बनाया गया।
इसी प्रकार खंड तोशाम के गांव बादलवाला के वार्ड नंबर 1 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का पश्चिमी कक्ष, बजीणा के वार्ड नंबर 6 में पंच पद के लिए रा.व.मा.वि. का पश्चिमी कक्ष, बिडोला के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए रा.उ.वि. का पूर्वी कक्ष, ढ़ाणी कतवार के वार्ड नंबर 5 में पंच पद के लिए हनुमान मन्दिर में स्थित हाल का कमरा व लक्ष्मणपुरा के वार्ड नंबर 5 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. को मतदान केन्द्र बनाया गया।