{"vars":{"id": "123258:4912"}}

पशु मेले में चयनित पशुओं को दी जाएगी नगद पुरस्कार राशि: डा. सहरावत 

 

भिवानी।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. रविन्द्र सहरावत ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2026 की राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन 6 से 8 फरवरी तक कुरूक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।

इस 41वें राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में प्रदेश भर से उत्तम नस्ल की भैंस, गाय, भेड़, बकरी, ऊंट, सुअर सहित पशुओं की करीब 53 विभिन्न श्रेणियों में विभाजित कर 600 चयनित श्रेष्ठ पशुओं को नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
    डॉ. सहरावत ने बताया कि पशु प्रदर्शनी में भाग लेने बारे पशुओं के आवागमन पर होने वाले खर्च का भुगतान दूरी के अनुसार सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं जागरूक पशुपालकों के लिए नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। साथ ही पशुपालकों के ठहरने, भोजन, पशुओं के लिये चारा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सरकार द्वारा करवाई जायेगी। प्रदर्शनी में शामिल होने के लिये पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर पशुओं का पंजीकरण करवा सकते है।  
    -  भाग लेंगे उत्तम नस्ल के पशु
   तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में मुर्राह नस्ल की भैस व झोटे सहित 7 कैटेगरी, हरियाणा गाय की 5, साहीवाल गाय की 4, गीर बीलाही, थारपारकर, गौशाला पशुओं के 5, क्रोसब्रीड की 4, ऊंट की 2, भेड बकरी की 4, हिसार डेक भेड की 4, मेल व फीमेल गधे व घोडों की 7 श्रेणी के पशु भाग लेंगे। मेले में लगभग तीन हजार पशुओं की भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें लोगो को करोडों रूपयों की कीमत का पशुधन देखने को मिलेगा।