मुख्यमंत्री ने वीसी से की समाधान शिविर की समीक्षा, भिवानी डीसी को सराहा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के जिलाधिकारियों के साथ समाधान शिविरों की विस्तार से समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने विशेषकर लंबित व बार-बार री-ओपन होने वाली शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों से कारण जाने और उनका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
वहीं जिला के लोहारू उपमंडल के गांव बिसलवास और अहमदवास में बिजली पोल को शिफ्ट करवाने संबंधित समस्या का दूसरे ही दिन समाधान करने पर मुख्यमंत्री ने डीसी साहिल गुप्ता के साथ प्रशासनिक कार्यप्रणाली की सराहना की।
समीक्षा बैठक के दौरान डीसी साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं का पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। सीएम विंडो पोर्टल को हर रोज चैक करें तथा शिकायतों को अंडरटेक करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान से संबंधित एटीआर स्वयं साफ-साफ भरें। यदि संभव हो तो उससे संबंधित फोटो साथ लगाएं, ताकि समस्या री-ओपन ना हो। विशेषकर री-ओपन और लंबित समस्याओं पर ही चंडीगढ़ मुख्यालय पर समीक्षा होती है।
डीसी ने बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे नई ऊर्जा के साथ कार्य करें। काम में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और सावधानी से करें। जन समस्याओं को गंभीरता से लें।
अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से समाधान शिविरों में लंबित और री-ओपन होने वाली शिकायतों की समीक्षा की। सीएम ने निर्देश दिए कि अधिकारियों को समस्या के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
शिकायत मिलते ही उस पर कार्रवाई करना शुरू करें। अधिकारी शिकायत को एक-दूसरे के पास न भेजकर आपसी तालमेल के साथ काम करें।