{"vars":{"id": "123258:4912"}}

सीआईए ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार 

 

पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के निर्देशानुसार जिले में बिना लाइसेंस अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

दिनांक 08.12.2025 को सीआईए स्टाफ प्रथम के मुख्य सिपाही सुशील कुमार अपनी टीम के साथ बस अड्डा नौरंगाबाद क्षेत्र में गश्त व पड़ताल ड्यूटी पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि नौरंगाबाद-बामला रोड के बीच स्थित एक ढाबे पर एक व्यक्ति बिना लाइसेंस अवैध हथियार लेकर बैठा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर तुरंत छापेमारी की गई, जहां से एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत उर्फ सोनू पुत्र रमेश निवासी वार्ड नंबर 1, सिवानी के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने मौके से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर भिवानी में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

पूछताछ में आरोपी हेमंत ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है और यह अवैध हथियार उसने अपने शौक की पूर्ति के लिए खरीदा था। आज आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश जारी किए गए।

भिवानी पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।