{"vars":{"id": "123258:4912"}}

दादरी में कपड़ा व्यापारी से 7.50 लाख की ठगी 

 

चरखी दादरी जिले के दगड़ौली निवासी कपड़ा व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। व्यापारी को शेयर मार्केट में प्रोफिट देने का झांसा देकर ठगों ने अपने जाल में फंसाया और उसको 7 लाख 55 हजार रुपए की चपत लगा दी।

इसके लिए उन्होंने बजाज नाम से फर्जी एप्प भी डाउनलोड करवाया और उसी के जरिए ठगी की। एप्प भी दिखाई जा रही राशि जब व्यापारी विड्राल करने लगा तो 20 लाख इन्वेस्टमेंट और करने के लिए बोला।

बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत देकर उसके रुपए वापिस दिलाने और ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी जिले के गांव दगडौली निवासी विकास ने बताया कि वह कपड़े का व्यवसाय करता है और साथ- साथ शेयर मार्केट मे इंवेस्टमेंट भी करता है। जून 2025 मे उसके वाट्स एप्प पर मैसेज आया और कहा कि हम शेयर मार्केट ओटीसी ट्रेड करवाते है। जो 5 से 15 प्रतिशत डिस्काउंट पर शेयर मिलेंगे।

जिन्हें अगले दिन बेचकर इस पर मुनाफा कमा सकते हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हमारी इन्वेस्टमेंट दोगुनी ना हो जाए तब तक वें कोई चार्ज नही लेंगे। उसके बाद मुनाफे का 20 प्रतिशत कमीशन के रूप में लिया जाएगा। विकास ने बताया कि वह उनके कहने से उनकी बात से सहमत हो गया।