हरियाणा में कोरोना को लेकर CM ने मीटिंग बुलाई
हरियाणा में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज, बुधवार दोपहर बाद चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग बुला ली है। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सुधीर राजपाल भी मौजूद रहेंगे।
वहीं मंगलवार को राज्य में कोरोना के 16 केस सामने आने के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी की। सरकार ने कहा कि अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE), एन-95 मास्क, रिएजेंट किट, वीटीएम आदि मौजूद हों। इमरजेंसी और OPD में मास्क पहनने जैसे संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण (IPC) प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाए।
आइसोलेट मामलों में खासकर हाई रिस्क वाले लोगों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, इम्यूनिटी कमजोर या अन्य बीमारियों वाले) की निगरानी हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ तैयारी पर बैठक करें।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। अभी 13 मरीज एक्टिव हैं। उधर, पंजाब के फिरोजपुर में पिता से मिलने गया अंबाला का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। तबीयत बिगड़ने पर उसने टेस्ट कराया था। चंडीगढ़ में भी पंजाब का व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
फरीदाबाद में मुंबई से लौटा व्यक्ति निकला संक्रमित मंगलवार को फरीदाबाद से संक्रमित मिला व्यक्ति 45 साल का है, वह सेक्टर-41 का निवासी है। हाल ही में वह कुछ काम से मुंबई गया था। वां से लौटा तो उसे बुखार महसूस हुआ। जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट करवाया। व्यक्ति का सैंपल 25 मई को लिया गया था और आज( 27 मई) उसकी रिपोर्ट आई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को इस समय बुखार नहीं है। फिर भी उसे होम आइसोलेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गुरुग्राम में वैक्सीनेटेड 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव गुरुग्राम के डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। मरीज की स्थिति स्थिर है और वे घर पर आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के सोर्स की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा मरीज सेक्टर 48 में मिला है। यहां 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। वे घर पर निगरानी में है। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं।
अंबाला से फिरोजपुर गए युवक को कोरोना हुआ पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार को युवक कोरोना संक्रमित मिला। युवक अंबाला का रहने वाला है। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह अपने पिता से मिलने फिरोजपुर आया था। उसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं। फिरोजपुर पहुंचने के बाद युवक की तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसका टेस्ट कराया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। युवक को होम आइसोलेशन में रखा है। उसका इलाज जारी है।
साल 2020-21 में आई कोरोना लहर में हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तब कोरोना नई बीमारी थी, लेकिन अब इसकी वैक्सीन से लेकर वैरिएंट तक सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें हिसार और गुरुग्राम में ही हुई थी। हिसार में मौतों का आंकड़ा 1189 और गुरुग्राम में 1037 था। तीसरे नंबर पर पानीपत में 679 और भिवानी में 668 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी।