{"vars":{"id": "123258:4912"}}

CM नायब सैनी पहुंचे करनाल, 30.29 करोड़ से बनी जेल ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन

 

करनाल में बुधवार दोपहर CM नायब सैनी नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया। उनके साथ जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मौजूद रहे। करीब 30.29 करोड़ की लागत से बनी यह अकादमी करीब 7.5 एकड़ में फैली है।

इस परिसर में एक साथ 134 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले सकेंगे। अकादमी में प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशिक्षण छात्रावास, अधिकारी संस्थान, मुख्य आवास, 12 टाइप-3 आवास, 8 टाइप-2 आवास और एक गार्ड रूम बनाया गया है।

अकादमी में एक इलैक्ट्रिक सब-स्टेशन, 0.40 MLD क्षमता वाला STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), एक पंप रूम, सीसीटीवी कैमरे, सड़क व पार्किंग की सुविधा, नलकूप, भूमिगत जल टैंक और स्टॉर्म एवं सीवर लाइन भी स्थापित की गई है। बागवानी और भू निर्माण कार्य भी अकादमी की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि जेल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 6 एकड़ जमीन पर 3 साल 2 महीने में 30 करोड़ की लागत से प्रशिक्षण अकादमी तैयार हुई हो। इसके लिए CM सैनी का पूरा सहयोग रहा है। प्रदेश की जेलों को असल में सुधार घर बनाया जा रहा है ताकि कैदी यहां से अच्छे इंसान बनकर बाहर निकलें।

 जेल मंत्री ने कहा कि कैदियों को स्किल्ड करे के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और रोहतक में आटा मिल लगाई गई है। आटा मिल के साथ कोहलू भी लगाए गए हैं। इनसे कैदियों के हुनर को निखारा जा रहा है। सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में कैदियों के बनाए प्रोडक्ट से जेल विभाग को लगभग 2 करोड़ रुपए की इन्कम मिली है। 

CM सैनी विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के घर के लिए रवाना हो गए हैं। विधानसभा स्पीकर उनकी चाची के निधन को लेकर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करेंगे।